जंघई।प्रतापपुर विकास खंड का खाद्य एवं रसद विभाग का कार्यालय जंघई बाजार बाबा नगर में स्थापित है। यहाँ पर पर पूरे ब्लॉक का क्रय केंद्र भी है लेकिन किसानों की लागत परिश्रम सब बारिश में भीग कर सड़ रहा है। लेकिन केंद्र द्वारा आम किसानों का अनाज बहुत कम खरीदा जा रहा है। बल्कि बिचौलियों एवं कमीशन देने वाले व्यापारियों का अनाज विपणन अधिकारी द्वारा खरीदा किया जा रहा है और प्रति बोरी दो किलो कटौती भी की जा रही है जिससे आम किसानों में आक्रोश व्याप्त है।इस समय हो रही बारिश में किसानों का अनाज केंद्र के बाहर भीग कर सड़ रहा है एवं अनाज मे पौधे अंकुरित हो रहे हैं दुखी किसानों के सामने उनकी मेहनत लागत डूबने के कगार पर है जिसके कारण प्रतापपुर के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।