प्राकृतिक अनुपात बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी -प्रो. एस.बी. लाल


प्रयागराज। पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरुप, कॉलेज ऑफ फॉरेष्ट्री, सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड सांइसेज लगातार पर्यावरण संबंधी जागरुकता कार्योें की श्रंखला का आयोजन कर रहा है। कॉलेज ऑफ फॉरेष्ट्री ने ʺवन्यजीव सप्ताह समारोह” के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए 2 से 8 अक्टूबर 2021 का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो0(डॉ) एस0 बी0 लाल, प्रो-वाइस चांसलर (प्रशासन) ने वन और वन्यजीव संसाधनों पर हमारी परमपरागत निर्भता के कारण किसी भी देश की वन्यजीव जैव विविधता पर ध्यान देना अति आवश्यक है प्रोफेसर लाल ने भारत में वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ीयों के लिए जीव जन्तु और पशु पछी संसाधनो के संरक्षण पर हमारी नैतिक जिमेदारी पर बल दिया। कहा कि प्राकृतिक अनुपात बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होने प्रतिभागियों से कहा कि भारत में जैव विविधता और वन्यजीवों के यथास्थान संरक्षण के लिए अधिक संख्या में बायोस्फीयर रिजर्व, राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य, आरक्षित वन और संरक्षित क्षेत्र बनाकर सराहनीय प्रयास किए गये है। उन्होने प्रकाशित किया कि देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 47 प्रतिशत आवास पारिस्थतिक तंत्र ओर वन्यजीवों के व्यापक इन सीटू संरक्षण के लिए निर्धारित किया गया है। प्रो0 लाल ने अंततः वन्यजीवों पर जागरुगता पैदा करने पर ध्यान केन्द्रित करने वाली प्रयास और गतिविधियों के लिए कॉलेज ऑफ फॉरेष्ट्री की भूमिका की सराहना की।

प्रोफेसर (डॉ0) एंटोनी जोसफ राज (डीन) कॉलेज ऑफ फॉरेष्ट्री मे मुख्य अतिथि, संकाय सदस्यों, गैर शिक्षण सदस्यों, प्रतिभागियों और छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने समृद्ध जैव विविद्यता पर विस्तृत विविरण दिया और उन्होने बताया कि भारत विश्व में छठवॉ जैविक हॉटस्पॉट जो है, जोकि कई वन्यजीवों का समर्थन करती है। पृथ्वी की सतह के केवल 2 प्रतिशत के आघार पर भारत विश्व की 7 प्रतिशत से अधिक जैव विविद्यता का धरोवर है उन्होने कहा की भारत कि पशू सम्पदा अविश्वसनीय रुप से विविद्य है जो दूनिया के लगभग 7.46 प्रतिशत है जो 91,307 पशु प्रजातियों का प्रतिनिधित्व करती है। प्रो0 एन्थोनी राज ने वन्यजीव सप्ताह समारोह जैसे जागरुकता निमार्ण गतिविधिवों के महत्व पर जोर देते हुए कहा वन्यजीव संरक्षण के बारे में अधिक जागरुकता जरुरी है।डा0 आफॉक वानी, हेड- डिपॉर्टमेंन्ट ऑफ फॉरेष्ट्र बॉयोलोजी, ट्री इम्प्रुभमेंन्ट एण्ड वाइल्डलाइफ साइन्सेज में कॉलेज ऑफ फॉरेष्ट्री में वन्यजीव सप्ताह समारोह की शानदार सफलता बनाने के लिए प्रो0 एस0 बी0 लाल मुख्य अतिथि, प्रो0 एन्टोनी राज (डीन) फॉरेष्ट्री तथा सभी संकाय सदस्यों और छात्रगण औपचारिक धन्यवाद प्रस्तुत किया। उक्त समारोह में विद्यार्थियो के लिए महत्वपूर्ण वन्यजीव प्रतियोगिताय जैसे बहुविकल्पीय प्रशोत्तरी, चित्रांकन, लधु वीडीयों बनाने की छमता और जंगली जानवर का वैज्ञानिक नाम और निबंध लेखन प्रतियोगितायें आयोजीत किया गया। प्रतियोगीतायें के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितिरित किये गये। वन्यजीव सप्ताह समारोह कि आयोजन समिति के सदस्यों में डा0 नीलम खरे, डा0 आफॉक वानी, डा0 राम भरोसे, डा0 सोमनाथ सेन, डा0 सत्येन्द्र नाथ, डा0 समीर दानियल, डा0 हर्ष बी0 पालीवाल, डा0 अभिषेक जेम्स, डा0 हेमन्त कुमार, डा0 एकता पाठक मिश्रा, डा0 श्रद्धा रावत, डा0 श्वेता गौतम, डा0 ईबा, मोहमद समीर, रोनाल्ड देव बर्मा, संजय कुमार, रमेश चन्द्र पटेल, सतीश कुमार शामिल रहे।