जंघई।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार को सरायममरेज थाना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव भदारी पहुंचें। साथर गांव स्थिति कर्बला में परिजनों संग फातिहा पढ़ा फिर अपने परिचितों व परिवार के अन्‍य लोगों के साथ बातचीत में कुछ वक्‍त बिताया और वापस दिल्ली लौट गए।मोहर्रम पर मुख्‍तार अब्‍बास नकवी हर वर्ष अपने गांव भदारी प्रयागराज आते हैं और कर्बला पहुंचकर फातिहा पढ़ते हैं। परिवार के अन्य लोगो से घर मे बैठ गुफ्तगू उपरांत ताजिया को कंधा देते हैं।नकवी नई दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें वहां से सीधे अपने गांव भदारी पहुंचें नकवी अपने पैतृक गांव जब पहुंचे तो उनसे मिलने वालों की मौजूदगी रही उनसे मिलने, बातचीत करने और अपनी समस्याओं से उन्हें रूबरू कराने के लिए बेकरार दिखे। नकवी ने लोगों का हालचाल लिया इसके बाद अन्य लोगों से मुलाकात करने के बाद वह कर्बला पहुंचे और वहां फातेहा पढ़ी। गांव में दो घंटे तक रुकने के बाद वह सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।