जंघई।नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में प्राचार्य प्रो0 राजीव मालवीय द्वारा 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया एवं उच्च शिक्षा निदेशक का पत्र पढ़ कर समस्त कार्ययोजना को बताया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रबंधक परशुराम त्रिपाठी, अध्यक्ष यदुनाथ द्विवेदी द्वारा महाविद्यालय परिवार को आशीर्वचन देते हुए आजादी के अमृत महोत्सव पर महाविद्यालय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए वीर सपूतों को नमन किया गया तथा प्रबंधक द्वारा शिक्षकों को उनके नैतिक दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि शिक्षक का दर्जा गुरु का होता है शिक्षक समाज का निर्माता होता है शिक्षकों को पूरी तन्मयता एवं ऊर्जा से अपनी प्रतिभा से छात्र छात्राओं को शिक्षित बनाकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए ताकि बच्चे घर परिवार महाविद्यालय एवं राष्ट्र का नाम रोशन करें। महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति एकल, युगल और सामूहिक गीतों के माध्यम से अद्भुत भारतीय संस्कृति की झाँकी प्रस्तुत किया और गीत के माध्यम से तिरंगे की महानता का बखान किया। शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्र गान के साथ साथ कर चलें हम फिदा जान व तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गाने पर लोगों की आँख नम हो गई।इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्यों के अलावा समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।