भोगीपुर, सेमरी पंडाल में स्कंदमाता की पूजा अर्चना भक्तों ने किया


जंघई।जन कल्याण दुर्गा पूजा समिति भोगीपुर, सेमरी जंघई पंडाल में आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। माना जाता है कि स्कंदमाता की विधिवत पूजा करने से सुख-समृद्धि के साथ-साथ संतान प्राप्ति होती है। स्कंदमाता का स्वरूप काफी प्यारा है मां दुर्गा का स्वरूप स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं, जिसमें दो हाथों में कमल लिए हैं, एक हाथ में कार्तिकेय बाल रूप में बैठे हुए हैं और एक अन्य हाथ में मां आशीर्वाद देते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि मां का वाहन सिंह है, लेकिन वह इस रूप में कमल में विराजमान है। जन कल्याण दुर्गा पूजा समिति पंडाल में छठवें वर्ष देवी विराजमान हैं पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर है। आचार्य अभिनव तिवारी द्वारा सुबह-शाम पूजन अर्चन आरती करवाया जा रहा है। जिसमें संकल्प कर्ता अशोक कुमार तिवारी एवं अन्य भक्तों द्वारा पूजन अर्चन आरती किया जा रहा है।3 अक्टूबर को महाआरती होगी 4 अक्टूबर को प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया है। पूजा अर्चना, आरती में समिति के संस्थापक रोहित ब्राह्मण, अध्यक्ष रवि तिवारी, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, कोषाध्यक्ष संदीप तिवारी, मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी एवं प्रज्वल तिवारी सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।