प्रतापपुर। विभागीय आदेश के अनुपालन में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जय बजरंग गेस्ट हाऊस करूआडीह, प्रतापपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतापपुर शैलेश यादव एवं विशिष्ट अतिथि अविनाश यादव खंड विकास अधिकारी प्रतापपुर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया।ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्ष एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला में विशेष आमंत्रित सदस्य प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश यादव थे।अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर द्वारा बुके देकर एवं माल्यार्पण करके किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र, मंत्री अतीक अहमद एवं कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने आए हुए अतिथियों एवं ग्राम प्रधानों का स्वागत अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को निपुण भारत मिशन के लक्ष्य का स्मृति चिन्ह भेंट देकर निपुण भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने की अपेक्षा की गई तथा आए हुए अतिथियों से इस मिशन को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प किया गया।ग्राम प्रधान सदस्यों से अपने विद्यालय को आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अपने ग्राम सभा में अवस्थित विद्यालयों को संतृप्त करने की गुजारिश की गई तथा विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प में संतृप्त करने वाले प्रधानों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्यों को डीबीटी के माध्यम से प्रेषित धनराशि का उपयोग बच्चों के गणवेश, स्वेटर, जूता, मोज़ा, बैग व स्टेशनरी क्रय करने हेतु प्रेरित किया गया। ब्लॉक प्रमुख शैलेश यादव एवं खंड विकास अधिकारी अविनाश यादव ने उपस्थित प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आप लोग कार्य करें एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाएं कोई वंचित न रहे हम लोग आपके साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेंगे।कार्यक्रम में दिलीप यादव, पंकज श्रीवास्तव, रविराज तिवारी, राजेश मिश्रा, अनिल सिंह, अरूण कुमार, अजीत कुमार पांडेय, सैयद, मो. दानिश, अतुल जायसवाल, हंसराज यादव, अहमद अब्बास नकवी, अशोक यादव सहित तमाम शिक्षक एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।