फूलपुर।विज्ञान एक ऐसा आयाम है,एक ऐसा ज्ञान है और एक ऐसा विषय है जिसकी कोई सीमा निर्धारित नही की जा सकती।इस क्षेत्र में नित नये शोध और तर्क गढ़े जा रहे है इसके बावजूद भी सबकुछ असीम है।इसके प्रति युवाओं में जिज्ञासा की भावना होनी चाहिये जिससे वे कुछ नया कर सके।उक्त बातें प्रदेश सरकार के युवा कल्याण व खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने फूलपुर नगर पंचायत के इस्माइलगंज मोहल्ले में पथ प्रदर्शक समिति द्वारा नवस्थापित रानी गोमती एस्ट्रो क्लब का आवलोकन करते हुए कही।उन्होने कहा कि अंतरिक्ष,खगोल विज्ञान के क्षेत्र में कस्बे में स्थापित यह केंद्र युवाओं और छात्रों को नई दिशा,नई प्रेरणा और नया ज्ञान देगा।साथ ही कहा कि युवाओं को स्वावलंबी होने की दिशा में भी सोचना और करना होगा।खेल विधा में सभी को आगे आना चाहिये।यह तन मन की स्वस्थता के साथ ही कैरियर भी बनाने में योगदान देगा।वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार आमजन को सुविधाएं व विकास देने में पूर्णतः तत्पर है।एस्ट्रो क्लब के संयोजक व नामित सभासद राय साहब केशरी ने कहा कि युवाओं और छात्रों को इस केंद्र का आवलोकन अवश्य एक बार करना चाहिये।इससे निश्चित ही उन्हे नया अनुभव प्राप्त होगा।कैबिनेट मंत्री ने टेलिस्कोप से सूर्य व अंतरिक्ष की गतिविधियों को देखा व एस्ट्रो शो भी देखा।उन्होने केंद्र व्यवस्थापकों की जमकर सराहना की।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता,अखिलेश यादव,बलवंत मौर्या, भोला गुप्ता (सभासद),धर्मेंद्र गुप्ता (प्रधानपति), निखिल गुप्ता,रोहित केसरवानी,विनोद केशरी,मयंक,नीरज पटेल,राजा मौर्या, आदि मौजूद रहे।