प्रतापपुर।जंघई बरना संपर्क मार्ग से जुड़ने वाला रास्ता जो कि रस्तीपुर गांव से हसनपुर होते हुए नीभापुर जौनपुर जिले मे मिलती है उस मार्ग पर करीब 17 वर्ष पहले जिला पंचायत प्रयागराज द्वारा पेंटिंग का कार्य प्रस्तावित था परंतु सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया था और आज तक सड़क नही बनी।जिस पर लोग फिसलकर चुटहिल हो रहे है बार बार ग्रामीणों ने सड़क को काली कराने की मांग प्रशासन से किया ताकि आवागमन सुचारू रुप से हो सके परंतु प्रशासन या जन प्रतिनिधियों का ध्यान नही जा रहा है जिसके कारण आम नागरिकों मे रोष व्याप्त है लोगो के मन मे यही सवाल है आखिर कब बनेगी सड़क।समाजसेवी विशाल सिंह राजपूत ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर वीके सिंह से आग्रह है संभव इस मार्ग पर पेंटिंग कार्य कराएं या फिर इस सड़क को लोक निर्माण विभाग को सौंप दें ताकि समय समय पर मरम्मतीकरण का कार्य भी होता रहे। आजादी के बाद से हसनपुर गांव के लोग एक सड़क के लिए तरस रहे हैं करीब तेरह सौ मीटर रस्तीपुर हसनपुर मार्ग को बनवाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया ताकि आवागमन करने वाले ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और आवागमन सुचारू रुप से हो सके।