उत्तर प्रदेश का अनुपूरक बजट कुल ₹33,770 करोड़:


- औद्योगिक पार्कों को ₹8000 करोड़,

- नई योजनाओं के लिये ₹14000 करोड़

नए शहरों के विकास के लिये ₹4000 करोड़ का प्रवधान

- परिवार कल्याण विभाग के लिये ₹3576 करोड़

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की संचालित योजनाओं के लिये ₹1004 करोड़

- स्मार्ट सिटी मिशन के लिये ₹899 करोड़

- मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिये ₹246 करोड़

- प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ-2025 के लिये ₹521.55 करोड़ का प्रावधान

- प्रयागराज में भजन संध्या स्थल के लिये ₹10 लाख

- स्टार्टअप के लिए ₹100 करोड़

- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए ₹296 करोड़

- टैबलेट और स्मार्टफोन के लिये ₹300 करोड़

- उत्तर प्रदेश में G20 सम्मेलन की आगरा, लखनऊ, वाराणसी और नोएडा में होने वाली बैठकों के लिए ₹25 करोड़

- मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के लिए ₹1.82 करोड़

- कमजोर वर्ग के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के लिए ₹177 करोड़

- उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति-2022 के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी के लिए ₹100 करोड़

- राज्य सड़क परिवहन निगम में 100 नई बसों की खरीद के लिए ₹200 करोड़