जंघई।विगत 5 वर्षों की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर जंघई भोगीपुर में  सरस्वती प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पांच साल पूर्व समाजसेवी दिनेश लालचंद ऊमरवैश्य ने किया था जिसका उद्देश्य शिक्षा को आध्यात्मिक दिशा मिले और शिक्षा को बढ़ावा मिले।दिनेश उमरवैश्य नई नई पहल के लिए जाने जाते हैं और मुंबई से चलकर जंघई आते हैं ताकि गांव में समाज हित मे कुछ नया हो ऐसी विचार धारा लेकर चलते हैं। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर प्रवीन तिवारी ने किया सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बच्चों को पेन, पेंसिल नोटबुक देकर उन्हें उत्साहित किया गया। जनकल्याण सेवा संघ भोगीपुर के सभी सदस्य कार्यक्रम में शामिल रहे़।इस अवसर पर रोहित ब्राह्मण, कमलेश पांडेय, श्रीनाथ शर्मा, संदीप पांडेय, अशोक तिवारी, रतन मिश्र, रामचन्द्र जायसवाल, विशाल तिवारी, सुमित तिवारी, इलू तिवारी, कन्हैया ऊमरवैश्य गुलाब गुप्ता, सुनील गौड़ मौजूद रहे। जनकल्याण सेवा संघ के संस्थापक रोहित तिवारी ने दिनेश को कार्यक्रम के पांच साल होने पर शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर दिनेश को सम्मानित किया।