जंघई। जंघई में पुरानी पोस्ट आफिस वाली गली में  सड़क गड्ढे में परिवर्तित हो चुकी है जिसमें दूषित पानी इकट्ठा हो रहा है और गंदगी के कारण आम जनमानस परेशान है।स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों के घरों से निकलने वाला पानी नाली न होने के कारण टूटी सड़क के गड्ढे में भर जाता है जिसके कारण वर्षों से आवागमन बाधित हो रहा है।नाली, सड़क दोनों का निर्माण होना अति आवश्यक है ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके। आवागमन बाधित होने के कारण बाजार में खरीदारी करने वाले लोग भी नहीं आते दूसरी जगह चले जाते हैं जिसके कारण व्यापारियों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। इकट्ठा दूषित पानी के कारण तमाम बीमारी फैलने की आशंका है बाजार के निवासियों की मांग है कि सड़क की मरम्मत हो और जल निकासी के लिए नाली का निर्माण हो ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके। महेंद्र जायसवाल, सोनू जायसवाल, अजीत जायसवाल, अशोक जायसवाल, दीपक जायसवाल, शिव मुरारी जायसवाल, पन्ना लाल जायसवाल, नवजीवन जायसवाल, गंगा जायसवाल, प्रेम जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, डॉ दीपचंद्र चौरसिया, बाबा शर्मा, राजनाथ शर्मा, भुल्लन सोनी, मुन्ना राईन, चुन्ना राईन, पप्पू राईन, मो. जावेद, सेबू राईन, शंकर लाल यादव, विनय यादव, प्रेम यादव आदि लोगों ने समस्या को हल करने की मांग किया है।