जंघई। बभनियांव गाँव निवासी समाचार पत्र विक्रेता संतोष मिश्रा ने जीआरपी जंघई इंचार्ज व एक सिपाही पर मारने पीटने का आरोप लगाया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध मे समाचार पत्र विक्रेता ने उच्चाधिकारियों को ट्वीटर के माध्यम से भी शिकायत किया है। संतोष कुमार मिश्रा समाचार पत्र वितरण का काम करते है साथ मे जंघई रेलवे स्टैंड पर नौकरी भी करते है उनका आरोप है कि 28 मई को जंघई स्टेशन पर कुछ लोगो से मारपीट हुई थी जिस पर जंघई जीआरपी इंचार्ज उन्हें पकड़कर ले गये और रात भर हवालात मे रखकर उन्हे मारा पीटा गया। उन्होंने अपने चोट को भी दिखाया है उनका आरोप है की जंघई जीआरपी इंचार्ज से पैसे की मांग की जाती थी जिसे देने से उन्होंने मना कर दिया और कहा की वह स्टैंड पर नौकरी करते है मालिक नहीं है जिससे पुलिस उनसे खार खाये हुई थी इसलिए फर्जी मुकदमा मे फंसा कर जीआरपी इंचार्ज और एक सिपाही ने उन्हे मारा पीटा।जीआरपी जंघई इंचार्ज राम दवर यादव का कहना है उनके ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है संतोष मिश्रा से कुछ लोगो की मारपीट हुई थी इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी थी।