जंघई।श्रीमद्भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह महरछा बारी गांव में मुख्य यजमान विजयनाथ पांडेय, अविनाश चंद्र पांडेय, अखिलेश चंद्र पांडेय के निवास पर कथा व्यास नित्यानंद शुक्ल महाराज ने संगीतमय कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और गोवर्धन पूजा के प्रसंग विस्तार से सुनाए।महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने पृथ्वी पर धर्म और सत्य की पुन: स्थापना के लिए द्वापर युग में अवतार लिया। उन्होंने बाल्य अवस्था में ही कालीय नाग का मर्दन करके यमुना जी को पवित्र किया, पूतना एवं बकासुर आदि मायावी शक्तियों का अंत किया। बृज भूमि में आतंक के पर्यायी कंस मामा का वध करके अपने माता-पिता देवकी-वसुदेव और नाना महाराज उग्रसेन को कारागार से मुक्त कराया गोवर्धन पूजा में प्रकृति की पूजा का उल्लेख किया गया। गायकों द्वारा सुनाए गए भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।इस अवसर पर पुरोहित मौला पाठक, आचार्य कमल नयन शुक्ल, आचार्य मनमोहन पांडेय, सीताराम तिवारी प्रधान, मातादीन तिवारी, माता सेवक पांडेय, अरूण शुक्ला, शेषमणि पांडेय, राजेश मिश्रा, आरपी शुक्ला, मुकेश तिवारी, गौरव राजपूत, पारसनाथ पांडेय, काशीनाथ पांडेय, दिनेश चंद्र, अमन, मृत्युंजय, मयंक, अनमोल, किशन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।