जंघई। सरायममरेज थानांतर्गत जंघई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप बुधवार को शाम सवा पांच बजे के आस पास दो पक्ष के युवकों में अचानक कहासुनी होने लगी देखते ही देखते एक युवक ने तमंचा निकाल कर दूसरे पर गोली चला दिया जो कि सड़क से गुजर रहे गरीब मजदूर रिक्शा ट्रॉली चालक की कमर में जा लगी। गोली चलने से बाजार में भगदड़ मच गई घायल मजदूर सरायममरेज थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव निवासी भाई लाल यादव मौके पर ही गिर कर तड़पने लगा।इसी बीच विवाद कर रहे दोनों पक्ष मौका पाकर भाग निकले। मौके पर पहुंचे सरायममरेज एसएचओ तरुणेंद्र त्रिपाठी जंघई पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर कुमार पांडेय ने गंभीर रूप से घायल को एंबुलेंस से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया। गोली चलने से बाजार में अफरातफरी का माहौल व्याप्त है।जंघई बाजार के भीड़ भाड़ वाली सड़क पर खुले आम गोली चलने से व्यवसाइयों में दहशत फैल गई लोग अपनी दुकानों की शटर गिरा भाग खड़े हुए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक पक्ष का युवक दूसरे को रोक कर गाली देते हुए फायर झोंक दिया।दूसरा युवक जमीन पर बैठ गया और गोली राह चलते ट्राली लेकर जा रहे अधेड़ गरीब को लग गई। गोली मारने वाला युवक सड़क के पूर्वी हिस्से से प्राथमिक विद्यालय की तरफ से भाग निकला और दूसरा युवक स्कूटी लेकर जंघई रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकला फिलहाल दिन दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सरायममरेज पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।