जंघई। महरछा, बारी गांव में विजयनाथ पांडेय, अविनाश चंद्र पांडेय, अखिलेश चंद्र पांडेय के निवास पर श्रीमद्भागवत कथा समापन के बाद शुक्रवार को हवन पूर्णाहुति, महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या का कार्यक्रम सुप्रसिद्ध गायक विकास पांडेय इलाहाबादी एवं ज्योति शर्मा द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत देवी गीत प्रस्तुत करके लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया पंडाल जयकारे से गुंजायमान हो उठा इस दौरान झांकियां आकर्षण का केंद्र रही मंच पर पुष्प वर्षा होती रही। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई मां के जयकारे के बीच भक्ति गीतों का दौर प्रारंभ हुआ चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, जय जय अम्बे, जय जगदम्बे, जय अम्बे गौरी, बमबम बोल रहा है काशी आदि गीतों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भक्ति सागर में गोते लगाने पर विवश हो गए देवी गीत, भक्ति गीत सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। मथुरा वृदांवन की झाकियों में शिव तांडव, सती चरित्र काली तांडव, महिषासुर बध आदि झाकियों ने उपस्थित सैकड़ों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया मंच का संचालन राजकुमार अंजाना ने किया।