जंघई। डॉ बाबुलनाथ दुबे द्वारा संकल्पित श्री नर्मदेश्वर बाबुलनाथ मंदिर शिव शक्ति धाम नव निर्मित मंदिर की स्थापना गहरपुर में उनके परिजनों द्वारा में की गई है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शनिवार को शिवजी के विग्रह की शोभायात्रा एवं श्रीरामचरितमानस पाठ से शुभारंभ किया गया। शिवजी के विग्रह की शोभायात्रा नर्मदेश्वर बाबुलनाथ मंदिर गहरपुर खखैचा से पांच मंदिरों तक परिक्रमा करते हुए कालू महादेव मंदिर पर पूजन-अर्चन के साथ संपन्न हुई, शोभा यात्रा गाजे बाजे ढोल नगाड़े और जयकारे के साथ निकाली गई। रविवार को श्रीरामचरितमानस पाठ का समापन एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं भंडारा, महाप्रसाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध गायक मुकेश तिवारी की टीम एवं तिवारी बंधु की टीम द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक त्रिलोकी नाथ दुबे, त्रिशूली नाथ दुबे, प्रमोद कुमार दुबे, राहुल दुबे, विजय नाथ तिवारी, फूलचंद उपाध्याय, आशुतोष तिवारी, आलोक द्विवेदी, मनोज दुबे, चेतन दुबे, रोहित दुबे, गोलू दुबे, सुशील दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।