जंघई। जनार्दन बीपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट गरियांव में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर धनंजय सिंह ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी जीवन स्वस्थ्य रहेगा। 

पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं। पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। इसे गंभीरता से समझना होगा और हर व्यक्ति को जनहित व देशहित में पौधारोपण करने का संकल्प लेना होगा। 

कार्यक्रम आयोजक संतोष कुमार सिंह डब्बू ने मुख्य अतिथि धनंजय सिंह एवं आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राजीव प्रताप सिंह, श्याम बिहारी शुक्ला, कृष्ण कुमार तिवारी बीडीसी, चंचल दुबे, अरविंद कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार तिवारी, भरत मिश्रा, करन पटेल छात्र नेता, बृजेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।