मीरगंज। बंधवा बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में गुरुवार को वित्तीय साक्षरता शिविर के तहत भारतीय स्टेट बैंक एवं नाबार्ड की संयुक्त योजना के तहत शाखा परिषद में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की सभी प्रकार की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमे खाता खुलवाना, पीएमजेजे, पीएम एसबीआई और अटल पेंशन योजना के बारे में सभी सखियों को बताया गया और आश्वासन दिया गया कि सभी ग्रामीण क्षेत्र की सखियों से बात करके शाखा परिषद में और जो भी ग्राहक सेवा केंद्र हैं उन पर अधिक से अधिक मात्रा में खाता खुलवाने का प्रयास किया जायेगा। शाखा प्रबंधक सुशील कुमार निगम ने बताया कि सभी को खाता खुलवाने सहित अन्य बैकिंग कार्य के लिए जागरूक किया गया।