जंघई। सावन माह में बोल बम कांवरिया संघ बभनियांव के सदस्यगण मंगलवार को बभनियांव गांव से बस में सवार होकर निकले फिर बांबे बाजार जंघई में एकत्रित होकर बोल बम हर हर महादेव के जयकारे के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम प्रस्थान किया। जलाभिषेक एवं पूजन अर्चन करने हेतु कांवरियों का दल गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ से प्रस्थान किया। आस्था व श्रद्धा का मास सावन में कांवरियों द्वारा विंध्यवासिनी देवी विंध्याचल धाम में पूजन अर्चन करके बोध गया हेतु प्रस्थान किया जाएगा। सुल्तानगंज से गंगा स्नान के बाद बाबा का जलाभिषेक करने के लिए जल उठाकर पद यात्रा करते हुए बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उसके बाद बाबा बासुकीनाथ, राजगीर का दर्शन जलाभिषेक करते हुए वापसी में काशी विश्वनाथ वाराणसी दर्शन करके घर के लिए प्रस्थान करेंगे। विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करते हुए हर हर महादेव के गगनभेदी नारों के साथ भगवा मय कांवरियों ने काफी उत्साह व जोश के साथ घर परिवार गांव के सभी बड़ों का आशीर्वाद स्नेह लेकर प्रस्थान किया।कांवरियों में अध्यक्ष नीशू श्रीवास्तव, मुन्ना उपाध्याय, अश्वनी उपाध्याय, भोला यादव, बबलू उपाध्याय, अनिल उपाध्याय दरोगा, अरविंद सिंह, चुल्ली सिंह, पप्पू पायलट, जितेंद्र  गौड़, गुड्डू सिंह, नन्हे सिंह, सनी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।