उतरांव।जगतपुर निर्माणाधीन पुल की वजह कंक्रीट भरे रास्ते से कांवरियों को आने-जाने में परेशानी को देखते हुए उतरांव थानाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों को बुलाकर रास्ते में झाड़ू लगवाया है। आपको बता दे की शुक्रवार को तेरस होने की वजह से कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा था। लेकिन जगतपुर बाजार में पुल का निर्माण होने की वजह से बाजार का रास्ता कंक्रीट से पटा है। कांवरियों के पैर की सुरक्षा हेतु थानाध्यक्ष के द्वारा जहां सावन लगते ही रास्ते में मैट बिछवा दिया गया था वही आज तेरस त्योहार के मद्देनजर कई सफाई कर्मियों को बुलाकर पूरे रास्ते में झाड़ू लगवाया गया है। थानाध्यक्ष की इस नेक कार्य को लेकर बाजार वासियों ने प्रसन्नता जताई है। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि सावन महीने में हर इंसान को पुण्य कार्य जरूर करना चाहिए।