जंघई  सरायममरेज थानांतर्गत पिलखिनी गांव के पूर्व प्रधान हीरालाल सरोज के पांच पुत्रों में दूसरे पुत्र सुनील कुमार सरोज 45 वर्ष शनिवार दोपहर में बाइक द्वारा चौका बरना मार्ग से अपनी ससुराल मीरपुर जा रहे थे नेवादा पतवां गांव के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही पिकप वाहन‌ से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे सुनील को गंभीर चोटें आईं। परिजनों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सुनील को लेकर फूलपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। सुनील का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। सुनील के दो बेटे और एक बेटी है सभी परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। चौकी इंचार्ज जंघई संजय कुमार मौर्य ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु प्रयागराज भेजा जा रहा है वाहन की पहचान करके पकड़ लिया गया है कानूनी कार्रवाई की जाएगी।