जंघई। जोगापुर मिश्रान गांव निवासी राहुल मिश्रा के घर के सामने पुराना आम का पेड़ था जो तेज आंधी में रात को गिर गया।आम का पेड़ ईंट की दीवार से बने छप्पर पर गिरी जिससे टिन का छप्पर गिर गया। छप्पर में बंधी गाय साफ साफ बच गई लेकिन उसमें रखा भूंसा एवं सामान दब गया। राहुल मिश्रा ने प्रधान एवं लेखपाल से मदद की मांग किया है ताकि पुनः गऊशाला का निर्माण कराया जा सके।