जंघई। कुंदौरा महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर प्रांगण के हाल में श्री शिवमहापुराण संगीतमयी अमृत कथा का आयोजन मंगलवार से किया गया है कथा के पूर्व गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा से पूर्व गणेश पूजन के साथ पूजा अर्चना की गई कलश यात्रा गांव के विभिन्न हिस्सों एवं मंदिरों से होकर कथा स्थल पहुंची। कथा व्यास सुश्री देवी प्रज्ञा श्रीधाम वृंदावन ने दिव्य शिवपुराण कथा का वाचन किया। अमृतमयी शिव महापुराण कथा के महात्म्य से श्रद्धालुओं को जीवन का मर्म समझाया और कहा कि भगवान शिवजी पर एक लोटा जल चढ़ा देने मात्र से ही हमारी सभी इच्छाएं और कामनाएं पूर्ण हो जाती है। इसके लिए आवश्यक है कि जब हम जल चढ़ाएं निष्कपट भाव से चढ़ाएं व्यक्ति का पूरा जीवन यह जानने में लग जाता है कि उसका जन्म क्यों हुआ ? हकीकत यह है कि हमारा जन्म अपने पूर्व जन्म के प्रतिफल को पाने और भगवान का भजन करने के लिए हुआ। शिव महापुराण के मंगलाचरण प्रथम दिवस की कथा का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि भगवान शिव सभी देवों के आराध्य देव हैं। भगवान शिव की पूजा करने से मनुष्य को अकाल मृत्यु का भय नहीं होता शिव कथा हमारे जीवन में मंगल करने वाली है शिव ज्ञान के दाता हैं। वह सिर्फ ओम नम: शिवाय मंत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं कहा कि भगवान शिव जब कृपा करते हैं, तब ही हम शिवत्व का अंश मात्र समझ पाते हैं। जब तक महादेव की कृपा नहीं होती, तब तक हम धर्म, भक्ति की ओर जा नहीं सकते देवादि देव की कृपा से ही हम ईश्वर की ओर जा रहे हैं बाबा भोलेनाथ की चौखट पर जाने पर ही सुख, शांति की प्राप्ति होती है कथा के समापन पर आरती प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया। इस अवसर पर यज्ञाचार्य पंडित सुरेश कुमार द्विवेदी, आचार्य पंडित विनय कुमार मिश्र, भजन गायिका देवी प्रियंका, ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं यजमान हरिप्रसाद मिश्रा एवं राधिका देवी प्रधान, अशोक कुमार तिवारी, बालकृष्ण तिवारी, काशीनाथ शुक्ला, सच्चिदानंद पांडेय, पिंटू पांडेय प्रधान, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला कल्लू नेता, सुरेंद्र तिवारी, डॉ छोटेलाल पांडेय, अनिल पांडेय, दुर्गेश शुक्ला, संगम पांडेय, हरिशंकर पांडेय एवं संगीताचार्य पवन प्रीत, तबला वादक पार्थ मिश्र, पैड वादक मोहित तिवारी एवं यूट्यूब चैनल प्रज्ञा भक्ति गंगा द्वारा लाइव प्रसारण कर रहे अजय यादव मौजूद रहे।