जंघई। न्यू लाइफ लाइन हास्पिटल जंघई में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच अत्याधुनिक तकनीक से विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पहुंचे तमाम गांव के लोगों ने अपनी जांच करवाई और डाक्टरों से परामर्श लेकर दवा लिया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक एवं अस्पताल के डायरेक्टर शैलेश सिंह ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों मे डॉ अभिषेक सिंह, डॉ जीडी द्विवेदी, डॉ दिवाकर सिंह, डॉ आरके यादव, डॉ अंकित तिवारी, डॉ एसके सिंह, डॉ केपी पाठक, डॉ आरके गौतम, डॉ आनंद त्रिपाठी, डॉ संजीव शाहा, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ पीके तिवारी आदि डाक्टरों की टीम ने आये हुए आम जनमानस एवं रोगियों की जांच किया।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिक्षक एवं समाजसेवी परमेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ग्रामीणांचल में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना बहुत पुनीत एवं नेक कार्य है इससे जरुरतमंदों को काफी मदद मिलती है और लोग योग्य डाक्टरों द्वारा अपनी जांच करवाकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर उचित इलाज करवाते हैं। मैनेजर अंकित सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार की बीमारियों के विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद रहेंगे अस्पताल का उद्देश्य कम खर्च बेहतर इलाज है और ग्रामीणांचल में समस्त बीमारियों के इलाज हेतु सार्थक प्रयास है ताकि दूर दराज इलाज हेतु न भागना पड़े और समुचित इलाज जंघई में हो सके।
इस अवसर पर बृजेश कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, सुरेश पांडेय, कपिल देव तिवारी, सौरभ पांडेय प्रधान, राकेश पांडेय, अखिलेश सिंह, गगलू सिंह, सुशील कुमार सिंह, सतीश सिंह, शरद सिंह, हर्ष सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।