जंघई।सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग जौनपुर द्वारा मॉडल गांव घोषित चौकी कला मोलनापुर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में भूमि संरक्षण अधिकारी जौनपुर के निर्देश पर सोमवार को कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ भूमि संरक्षण कर्मचारी कपिल देव तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं ये हमारे जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छाया देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है पौधारोपण सबकी जिम्मेदारी है हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी जीवन स्वस्थ्य रहेगा। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं।

वरिष्ठ कर्मचारी मंगला प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। इसे गंभीरता से समझना होगा और हर व्यक्ति को जनहित व देशहित में पौधारोपण करने का संकल्प लेना होगा। उपस्थित छात्र छात्राओं को प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली के बारे में जागरूक किया गया पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।