घायल सोनू पटेल की तस्वीर 


जंघई।सरायममरेज थानांतर्गत रस्तीपुर गांव निवासी समरजीत पटेल का पुत्र दीपक पटेल 20 वर्ष अपने पड़ोसी राजू पटेल के पुत्र सोनू पटेल 21 वर्ष के साथ अपनी बाइक से बुधवार को मियांपुर बाजार में साउंड की खराब मशीन बनवाने गया था। दोनों युवक साउंड की मशीन ठीक करवा कर लौट रहे थे सरायममरेज से बायें मुड़कर अपने घर रस्तीपुर पहुंचते इसके 1 किलोमीटर पूर्व शहाबपुर में साउंड मशीन के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी जिसके कारण दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और लहुलुहान हो गये। सड़क पर गिरे दोनों युवक दर्द से कराहते रहे लेकिन कोई बचाने या इलाज के लिए नहीं गया और दूर से निहारते रहे जिसका परिणाम यह हुआ कि तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो ने दोनों युवकों को कुचलकर भाग गई। अगर दोनों घायल युवकों को सड़क से हटा दिया गया तो किसी की जान नहीं जाती। जिसका परिणाम यह हुआ कि दीपक पटेल 20 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सरायममरेज पुलिस को सूचना मिली तो दीपक पटेल और सोनू पटेल को पुलिस एवं परिजन प्रतापपुर सीएचसी लेकर भागे जहां पर दीपक पटेल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और स्थिति चिंताजनक देखते हुए डाक्टरों ने सोनू पटेल को स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजनों के प्रार्थना पत्र पर सरायममरेज पुलिस ने पंचनामा भरकर दीपक पटेल के शव‌ को पोस्टपार्टम हेतु एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेज दिया।दीपक पटेल चार भाइयों में सबसे बड़ा था और सोनू पटेल दो भाईयों में बड़ा है जिसकी स्थिति चिंताजनक है।इस आकस्मिक दुर्घटना में मृत दीपक पटेल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और सोनू पटेल के परिजनों का बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार देर शाम दीपक पटेल का शव घर पहुंचने पर परिजनों, ग्रामीणों एवं रिश्तेदारों में कोहराम मच गया सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।