जंघई।बरियांवा शुक्लान से यादव बस्ती, मौर्या बस्ती, भारतीया एवं बनवासी बस्ती होते हुए मिश्रपुर गांव तक जाने वाली चकरोड बारिश में बिल्कुल कीचड़ युक्त हो गई है लोग गिरकर फिसल रहे हैं, चार पहिया वाहन फंस जाते हैं निकलते नहीं लोग परेशान हैं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण चकरोड बुरे हाल में हैं। पूर्व प्रधान बरियांवा हरिश्चंद्र ओझा द्वारा करीब 15 वर्ष पूर्व इस चकरोड पर मिट्टी डलवाया गया था तबसे चकरोड उसी हालत मे है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से बार बार बार चकरोड पर खड़ंजा इंटर लॉकिंग सड़क बनवाने के लिए कहा लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस चकरोड पर खड़ंजा या इंटर लॉकिंग सड़क नहीं बनवा रहा है जिसके कारण आवागमन बाधित है आम लोग परेशान हैं।बारिश में चकरोड की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है गड्ढों में पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है। गांव के रामनारायण, फूलचंद, रविशंकर, रामकृपाल, रामकरन, समर भारतीय, राजेश मास्टर निराकार, लोधर, राजकपूर सुभाष चंद्र, गुलाब चंद्र, विजय बहादुर, सुनील, अमृतलाल, रमेश, राममूरत, कृष्णमुरारी, सभाजीत, सुबालाल, अशोक, जैनेंद्र, रंजीत, सौरभ, सभाजीत आदि लोगों ने चकरोड पर खड़ंजा या इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने की मांग किया है।