प्रतापपुर। बसना, प्रतापपुर गांव निवासी राम आधार यादव के पुत्र महेंद्र कुमार यादव उम्र 39 वर्ष छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के 111 बटालियन में ड्यूटी कर रहे थे।वर्तमान समय में वह बारसूट नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर तैनात थे। शुक्रवार को करीब 3 बजे अचानक मौसम खराब होने की वजह से तेज गरज चमक के साथ हुई बारिश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महेंद्र कुमार यादव एवं एक अन्य सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी। घटना की सूचना मृतक के घर पहुंची तो परिजनों एवं गांव में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी आरती यादव व दोनो बेटियां जान्हवी 12 वर्ष, आरोही 10 वर्ष सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। रविवार शाम को सीआरपीएफ के जवान एवं अधिकारी मृतक का शव लेकर घर पहुंचें तो परिजनों में कोहराम मच गया एवं उपस्थित ग्रामवासियों, एवं रिश्तेदारों एवं क्षेत्रीय लोगों की आंखों से आंसू बह रहे थे। इस अवसर पर महेंद्र की पत्नी, परिजनों एवं एसडीएम हंडिया, सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवान, फूलपुर के पुलिस अधिकारी, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति यादव, विधायक प्रतिनिधि जगदीश यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी पांडेय एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने महेंद्र यादव का अंतिम दर्शन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया महेंद्र का अंतिम संस्कार सीआरपीएफ के जवानों  की सलामी के बाद रविवार देर शाम छतनाग घाट पर कर दिया गया।