जंघई। 3 सितम्बर से 22 सितंबर तक नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जंघई जंक्शन पर ट्रेनों का संचालन एवं रेलवे फाटक बंद कर दिया गया था। 22 सितंबर को कार्य पूरा होने के बाद जंघई जंक्शन पर सेफ्टी अधिकारियों ने कार्य की गुणवत्ता की जांच को परखा तथा रेल पटरियों की माप के बाद ट्रेनो के संचालन के लिए अनुमति दे दी। वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कई वर्षों से यार्ड रिमाडलिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसके तहत जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म और आठ ट्रैक बिछाये गये थे जिसका नान इंटरलॉकिंग का कार्य 3 सितंबर से 22 सितंबर तक किया गया।
रविवार को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी दिनेश कुमार जायसवाल ने जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन का सेफ्टी और सुरक्षा को जांचा परखा और नई लाइनों को देख निरीक्षण किया, नई पावर केविन, फुट ओवर ब्रिज प्लेटफार्म का निरीक्षण किया और मोटर ट्राली द्वारा जंघई से उग्रेसनपुर डबल लाइन का निरीक्षण कर डबल लाइन पर रेल संचालन करने का अनुमति प्रदान किया यह संचालन 23 सितंबर से शुरू किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम लखनऊ शचींद्र मोहन शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक एसएन शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सामान्य पवनीश कट्टल, स्टेशन अधीक्षक कोमल सिह, सीएमआई आनंद श्रीवास्तव, आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार, जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव सहित काफी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित रहे। स्टेशन अधीक्षक कोमल सिह ने बताया कि सीआरएस का कार्य पूरा हो गया है 23 सितंबर से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जायेगा।