भदोही।राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही के जिला अध्यक्ष पंडित अंबरीश तिवारी के नेतृत्व में आज गोपीगंज नगर स्थित बड़े शिव मंदिर पर अयोध्या राम मंदिर फैसला आने के संबंध में बैठक आहूत की गई जिसमें संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित जिले के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील की गई कि फैसला जिस किसी भी पक्ष में आए हमें अपना आपसी भाईचारा सौहार्द बनाए रखना है की जिससे कि समाज एवम जिले में आक्रोष ना फैले । सभी को बताया गया कि आप सब के किसी एक फेसबुक या व्हाट्सएप के भड़काऊ पोस्ट से दंगा फसाद ना हो और किसी भी धर्म का अपमान न हो उसके लिए आप सबसे निवेदन है कि आप सब अपने संयम को बनाए रखें और जिले के पुलिस प्रशासन का सहयोग करें जिससे कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे और अमन चैन से सब रह सके ।
जिलाध्यक्ष अम्बरीष तिवारी ने अपने पदाधिकारी एवम सदस्यों सहित जिले के सभी धर्म के सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि फैसला किसी भी पक्ष में आये हम सब को मिल जुलकर माननीय उच्च न्यायालय के फैसलों के स्वागत करना है जिससे पडोशी मुल्क को भी ये संदेश पहुचे की हिंदुस्तान में हर एक धर्म अपने उच्च न्यायालय के फैसलों के सम्मान करता है और आपसी भाई चारे से एक साथ हिंदुस्तान में रहते है ।
बैठक में विकाश दुबे,राजकुमार दीक्षित, अमित मिश्रा, विष्णुकांत पांडेय,योगेश तिवारी,प्रकाश शुक्ला, आदर्श तिवारी,योगेश पांडेय,शनि शुक्ला,चंद्रेश तिवारी,पवन तिवारी,सुनील पांडेय,विवेक उपाध्याय,शिवा मिश्रा,विनीत शुक्ला,विवेक पांडेय,सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।।