जंघई। मुख्य यजमान ओमप्रकाश पांडेय के निवास पांडेयपुर गांव में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग प्रस्तुत किया गया कथा के बीच में प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। कथा व्यास राघवेंद्राचार्य महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मिलना बड़ा दुर्लभ है जब भी हमें यह सुअवसर मिले, इसका सदुपयोग करना चाहिए। कथा सुनते हुए उसी के अनुसार कार्य करें कथा का सुनना तभी सार्थक होगा जब उसके बताए हुए मार्ग पर चलकर परमार्थ का काम करें।महराज ने बताया कि कंस को सूचना मिली कि देवकी को आठवां बालक हुआ है तो उसने देवकी से कन्या को छीनकर पत्थर पर पटकना चाहा लेकिन वह आकाश मार्ग से स्वर्गारोहण कर गई और कंस को बता दिया कि तेरा मारने वाला ब्रज मंडल में अवतरित हो गया है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया भक्तों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन आरती किया गया। इस अवसर पर श्रीनाथ पांडेय राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक, रामचंद्र पांडेय, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, शेषमणि पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, सुरेश पांडेय शिक्षक,  शिव प्रकाश पांडेय, राम प्रकाश पांडेय, राजेश पांडेय, बृजेश पांडेय, प्रधान भानीपुर सौरभ पांडेय, जयनाथ पांडेय, मनोज मिश्रा, पंडित रविराज तिवारी, तबला वादक शैलेश दुबे, संदीप सुहाना, अजय, प्रधान प्रतिनिधि भानीपुर राकेश पांडेय, धनराज विश्वकर्मा, मनीष पांडेय, आदर्श पांडेय, अजय, अभय, सौरभ, सूरज सहित तमाम श्रोतागण मौजूद रहे।