प्रतापपुर। जय बजरंग रामलीला कमेटी हनुमान मंदिर उग्रसेनपुर की रामलीला में लक्ष्मण शक्ति की लीला के दौरान युद्धभूमि में जब लक्ष्मण पर मेघनाद की कोई शक्ति काम नहीं करती तो वह ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है। इससे रामादल के अंदर मायूसी छा जाती है लक्ष्मण शक्ति में दिखाया गया कि मेघनाद जब छल कपट से भी लक्ष्मण को पराजित नहीं कर पाता है तो वह हनुमान की आड़ में युद्ध करने का आरोप लगाता है। लक्ष्मण हनुमान को दूसरे स्थान पर जाकर युद्ध करने को कहते हैं हनुमान दूसरी जगह चले जाते हैं मेघनाद शक्ति बाण से लक्ष्मण को मूर्छित कर युद्ध भूमि से चला जाता है। हनुमान लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में लेकर रामादल जाते हैं इसके बाद सुषेण वैद्य की मदद से संजीवनी बूटी का पता चलता है, जिसे हनुमान लेकर आते हैं और तब लक्ष्मण को होश आता है। इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में प्रतिदिन की भिन्न-भिन्न लीलाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। विभीषण शरणागति, अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, कालनेमी वध की दिव्य प्रस्तुतियाँ मंच पर जीवंत हो उठीं।जय बजरंग रामलीला कमेटी लगातार इस महान धार्मिक परंपरा को निभाती आ रही। इस अवसर पर कृपाशंकर मिश्रा, विवेक मिश्रा भोले, जितेंद्र तिवारी व्यास, मुन्ना यादव, शिव भोले सिंह, मुन्ना मिश्रा, ओम मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, प्रवेश मिश्रा, अनिरुद्ध तिवारी, साहनी मोदनवाल, विजय तिवारी, अश्वनी मिश्रा, दीपक सिंह, साधू सिंह गहरवार, संतोष सिंह, विकास मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, श्याम कृष्ण तिवारी, गौरव मिश्र, सूरज तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।