जंघई।आदर्श रामलीला समिति पतवां की श्रीराम लीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता रमेश पांडेय द्वारा शनिवार रात्रि में फीता काटकर किया गया। रमेश पांडेय ने रामलीला को प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि यह मर्यादा संस्कृति व संस्कार की पाठशाला है। इसका अनुसरण करके समाज में व्याप्त कई सामाजिक बुराइयों का जहां अंत किया जा सकता है वहीं भूल रहे मर्यादा, संस्कार व संस्कृति को पुन: स्थापित कर सकते हैं, रामलीला भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण कराती है। रामलीला में प्रथम दिन मुकुट पूजन, नारद मोह, रामजन्म, नामकरण गुरुकुल शिक्षा का कलाकारों ने जीवंत मंचन किया। इस अवसर पर समिति के सहयोगियों में रमाकांत पांडेय, सभाजीत पांडेय, प्रभात पांडेय, मूलचंद्र पांडेय पहलवान, गणेश पांडेय, मुन्ना पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, प्रवेश पांडेय, राहुल पांडेय कोटेदार, यश पांडेय, मनीष पांडेय, पिंटू पांडेय, शैलेश राजा पांडेय, राजू पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे