जंघई।बरना, जंघई गांव निवासी मुख्य यजमान प्रेमा देवी एवं फूलचंद्र पीसी सिंह के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में गुरुवार को पुरोहित एवं कथावाचक आचार्य लोलारख नाथ मिश्र ने श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, मटकी फोड़ने, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग‌ सहित विभिन्न लीलाओं का संगीतमय वर्णन किया। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा व्यास द्वारा बीच-बीच में सुनाए गए भजन पर श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा सुनने के लिए आस पास गांव के महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कथावाचक द्वारा कृष्ण भगवान के भजन गाए, गोवर्धन पूजा की झांकी सजाई गई, जिस पर भक्तों ने अन्न वस्त्र एवं नगद राशि का दान किया। महाराज ने बताया कि जब जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है तो भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर के पृथ्वी पर से पाप मिटाते हैं कथा के पश्चात आरती प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर परिजनों में दीपक सिंह सोम जनसेवक एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट, आशीष सिंह, राजमनि सिंह, जगदीश बहादुर सिंह, लाल बहादुर सिंह, पीएन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, पंकज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।