पुलिस की मिली भगत से महुआकोठी समेत कई बाजारों में गुलजार हुई अवैद्य गल्ला मंडी
भोले भाले किसानों की धान की फसल औने पौने दामो पर की जा रही खरीद
उतरांव थाना क्षेत्र के महुआकोठी समेत कई बाजारों में पुलिस की मिली भगत से खुलेआम अवैद्य गल्ला मंडी संचालित की जा रही है। बिचौलियों द्वारा किसानों की धान की फसल को औने पौने डैम पर खरीदकर जहा उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है। वही बिचौलियों की चांदी कट रही है। खुलेआम सड़को पर अवैद्य रूप से लदान होने पर लोगो की आवागमन में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।इस समय क्षेत्र के चांदोपारा, महुआकोठी, भवानीपुर, आराकला, मोहम्मदाबाद,मोतिहा,बलीपुर, सिठौली,जलालपुर,आदि सैकड़ो गावो में किसान धान की फसल को काटकर पिटाई कर धान को तैयार कर लिया है। किसानों की पैसे की अत्यंत आवश्यकता है। लेकिन महुआकोठी समेत आसपास के बाजारों में धान क्रय केंद्र न होने की वजह विचौलिये सक्रिय है। बिचौलियों द्वारा किसानों की धन की फसल को मात्र 1300 रुपये कुंतल खरीदकर झा विचौलिये किसानों की जेब पर डाका दाल रहे है।वही बिचौलियों को 500 रुपये से 600 रुपये तक प्रति कुंतल मुनाफा मिलने से उनकी चांदी कट रही है।क्षेत्र के महुआकोठी समेत मोहम्मदाबाद, निमिथरिया,बलरामपुर, सिठौली,जलालपुर आदि गांवों में अवैद्य रूप से अवैद्य गल्ला मंडी पुलिस और मंडी समिति के इंस्पेक्टर की मिली भगत से संचालित की जा रही है।महुआकोठी बाजार के एक व्यापारी ने अपना नाम न छपने की शर्त पर वह उतरांव पुलिस और मंडी इंस्पेक्टर को हर महीने मोती रकम शुल्क के रूप में देता है क्षेत्रीय लोगो का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से महुआकोठी बाजार में खुले आम सड़को पर अवैध रूप से ट्रक को खड़ी करके लदान किया जाता है।जिसकी वजह से आये दिन परेशानी उठानी पड़ती है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया की किसी भी अवैद्य काम का पैसा नही लिया जाता वही मंडी इंस्पेक्टर रामआसरे पटेल ने बताया कि व्यापारियों से कोई वसूली नही की जाती । इस सबके इतर महुआकोठी बाजार के लोगो का आरोप है कि पुलिस और मंडी इंस्पेक्टर के मिली भगत से अवैद्य लदान होने से महुआकोठी में आये दिन जाम लगा रहता है।