जंघई।जीवन में किसी भी शुभ शुरुवात के लिए लोग अखंड रामायण का पाठ करवाते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्रीराम के गुणों का बखान करने वाली श्रीराम चरितमानस का अखंड पाठ अनंत काल से होता चला आ रहा है। जीवन की मंगल कामना के लिए किया जाने वाला यह पाठ अत्यंत ही शुभ फलदायक है। इसी क्रम में चनेथू डीह गांव निवासी लल्लन प्रसाद पांडेय के निवास पर नव निर्मित भवन निर्माण के उपलक्ष्य में मंगलवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक अरुण कुमार पांडेय बबलू, अनिल कुमार पांडेय, अभिनव कुमार पांडेय कल्लू द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर परिजनों में निलेश, नितेश, रितेश, अमित, सचिन, निखिल, अंबुज, कार्तिक, गणेश, समर्थ, अकाय सहित मानस मर्मज्ञ आशुतोष तिवारी, आलोक द्विवेदी, कपिल देव तिवारी, सुरेश पांडेय, मंगला प्रसाद उपाध्याय, कड़ेदीन मौर्य सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।