जंघई।गोपीगंज से पंवारा लौटते समय सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दुर्गागंज में दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार करीब 12 बजे थाना दुर्गागंज क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गागंज बाजार के तिराहे पर मोटरसाइकिल चालक अनिल तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी निवासी कुंवरपुर थाना पंवारा जनपद जौनपुर उम्र 55 वर्ष जो अपनी बहू अंजली तिवारी एवं पोती शिवांगी तिवारी के साथ गोपीगंज से शादी में शामिल होकर अपने घर वापस जा रहे थे कि जंघई की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ जाने से अनिल तिवारी की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई और उनकी बहू एवं पोती घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दुर्गागंज पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। दुर्घटना करने वाला वाहन एवं वाहन चालक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।