जंघई।सरायममरेज थानांतर्गत भुलेंद्र गांव के हरिजन बस्ती में शनिवार रात में राजनारायण गौतम के घर पर पड़ोसी जनपद भदोही के महबूबपुर कुकरौठी से बारात आई थी। बारात में नाच गाना द्वारचार चल रहा था तत्पश्चात बाराती भोजन करने चले गए, बाराती भोजन कर रहे थे कि किसी बात को लेकर किसी बाराती और घराती पप्पू गौतम उम्र 55 वर्ष से कहासुनी हो गई इसके बाद बाराती उग्र होकर पप्पू गौतम को मारने पीटने लगे जिसके कारण पप्पू जमीन पर गिर पड़े और लहुलुहान हो गये पत्थर पर गिरने के कारण पप्पू के सिर में गंभीर चोटें आई। परिजन इलाज हेतु प्रयागराज लेकर जा रहे थे कि पप्पू गौतम की सांस थम गई। पप्पू गौतम का शव लेकर परिजन वापस घर आये तो कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस चौकी जंघई एवं सरायममरेज थाने को सूचित किया। मौके पर एसएचओ सरायममरेज योगेश प्रताप सिंह एवं चौकी इंचार्ज जंघई संजय कुमार मौर्य मय फोर्स मौके पर पहुंचे और मौजूद कुछ बारातियों से पूछताछ किया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। अधिकतर बाराती भाग गये थे बचे लोगों से पूछताछ जारी है। लड़की पक्ष ने अपनी बेटी की विदाई करने से मना कर दिया तो गांव के विशिष्ट लोगों एवं पुलिस ने परिजनों को समझाया और लड़की की विदाई रविवार सुबह करवाई। बंधक बनाये गये कुछ बारातियों को पुलिस द्वारा छुड़ाया गया और पांच संदिग्ध बारातियों को सरायममरेज थाना ले जाकर पूंछताछ कर रही है। एसएचओ सरायममरेज योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा कठोर कार्रवाई की जाएगी।मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है शादी में खुशी का माहौल पप्पू गौतम की मृत्यु से मातम में बदल गया।