![](/login/php/upload/03122024091842pmIMG-20241203-WA0033(1)_1.jpg)
जंघई।जन कल्याण सेवा संघ जंघई द्वारा युवा प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रविवार को 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई जिसमे कुल 1242 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे जन कल्याण सेवा संघ के समस्त पदाधिकारी सदस्य एवं क्षेत्र के युवाओं की टीम ने सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न करवाया।
प्रथम परीक्षा केंद्र ठा. शिव प्रताप सिंह इंटर मीडिएट कॉलेज महरछा में शिवम दुबे के नेतृत्व में, द्वितीय परीक्षा केंद्र एसके मॉडर्न इंटर मीडिएट कॉलेज कोइलहा सेमरी में दीपक पांडेय के नेतृत्व में, तृतीय परीक्षा केंद्र सक्सेज क्लासेज जतनपुर बड़ा गाँव में प्रत्युश तिवारी के नेतृत्व में, चतुर्थ परीक्षा केंद्र विकास गुप्ता क्लासेज जंघई फाटक में इंजीनियर आदर्श तिवारी के नेतृत्व में, पंचम परीक्षा केंद्र डिवाइन कोचिंग सेंटर बाबा नगर जंघई में डाक्टर सुमित तिवारी के नेतृत्व में, छठवां परीक्षा केंद्र लक्ष्य कोचिंग सेंटर जंघई बाजार में शिवम तिवारी के देखरेख मे सकुशल परीक्षा संपन्न हुई।
इन सभी केंद्रों पर रनिंग के लिए टीम गठित हुई थी जिसमे बच्चन मिश्रा प्रधान पिलखिनी, दिनेश लालचंद उमरवैश्य, आकाश सिंह, उपेंद्र चौहान विजय मिश्रा ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा की निगरानी किया।समस्त विद्यालय एवं कोचिंग सेंटर के प्रबंधक संचालक का विशेष सहयोग मिला जिससे यह कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रोहित ब्राह्मण, गुलाब सिंह, अभिनव तिवारी, ऋषभ द्विवेदी, रमेश सर, कमलेश यादव अभिषेक राय, शुभम शुक्ला अजीत तिवारी, धीरज तिवारी, अक्षत मालवीय, सूरज विश्वकर्मा, पवन सर, ऋषभ सर, विकास सर, राजू सर का अतुलनीय योगदान रहा।