मुंबई।बहुजन समाज पार्टी,मछलीशहर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतापपुर सुशीला सरोज ने कहा कि चुनावी मैदान में हार/जीत तो होती रहती है। लेकिन क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह हमें स्नेह दिया उससे चुनाव हारकर भी जीत महसूस करती हूं।मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के लोगों की ओर से मुंबई मालाड (प.) के न्यू लिंक रोड स्थित साईं पैलेस सभागार में आयोजित ‘स्नेह मिलन समारोह’ में सुशीला सरोज ने कहा कि मछलीशहर क्षेत्र के विकास को लेकर मैं सदैव गंभीर रही हूं एवं दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ मेरे मन मे क्षेत्रवासियों के विकास के प्रति संकल्प है।
क्षेत्र के लोगों के समक्ष आज भी शिक्षा,रोजगार, बिजली,पानी, सड़क,शौचालय आदि जैसी बुनियादी समस्याएं हैं,जिनसे सभी जाति/वर्ग के लोग परेशान हैं। इन समस्याओं से लोगों को निजात दिलाना हमारी प्रमुखता है।क्षेत्र के लोग इसी तरह अपना आशीर्वाद, स्नेह,सहयोग मेरे उपर बनाए रखें सभी की मै ऋणी रहूंगीं तथा भविष्य मे क्षेत्र की मूलभूत जनसमस्याओं को जड़ से समाप्त करुगीं यह मेरे मन एवं हृदय की अभिलाषा है
वीडियोकॉन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी सरोज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन आयोजित इस कार्यक्रम में मछलीशहर के बड़े/बुजूर्ग गुरुओं से आज जो आशीर्वाद मिल रहा है,वह हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। आशा करता हूं कि क्षेत्र के लोग इसी तरह अपना स्नेह बरकरार रखेंगे।
इस अवसर पर अवसर पर डॉ रामशंकर भारती, आर. के. सिंह, अश्वनी मौर्या,मोहन सिंह,अश्विन सिंह,प्रो.संतोष जैसवार,अखिलेश जैसवार,प्यारेलाल कनौजिया,डॉ.एसआर वर्मा,हीरालाल पटेल,निसार अंसारी, शकील अंसारी, सद्दाम,नसीम अंसारी,वसीम अंसारी,बचऊ शुक्ला,प्रमोद बीपी सरोज,लाल बहादुर सरोज,चंद्रभूषण दुबे,अरुण दुबे,नागेंद्र मिश्रा,उमेश पांडेय,सचिन दुबे,प्रमोद यादव, भीम यादव,अमर यादव,डॉ.आरएस राणा,डॉ. मुन्नालाल पासी,शीतला प्रसाद सरोज,मिठाई लाल सरोज,प्रकाश पासी,राकेश सरोज,ओम प्रकाश चौहान आदि सहित बड़ी संख्या में मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।मुंबई के साईं पैलेस होटल, मलाड में पूर्व बसपा प्रत्याशी मछलीशहर सुशीला सरोज एवं सी. पी. सरोज द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में मछलीशहर के मुंबई में रहने वाले सर्वसमाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुए।चैयरमैन प्रतिनिधि पप्पू अंसारी साहब का सुशीला सरोज और सी. पी. सरोज ने पुष्पगुच्छ और शाल से स्वागत किया।
29 Jul 2018 07:59 58am