जंघई।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महरछा टाइटंस किंग द्वारा 28 नवंबर से महरछा विद्यालय के पीछे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें 16 टीमों ने प्रतिभाग लेकर अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी दिया। मुख्य मुकाबला मंगलवार 3 दिसंबर को विनय इलेवन क्रिकेट क्लब चनेथू एवं चौरी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें विनय इलेवन क्रिकेट क्लब चनेथू के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में चौरी क्रिकेट क्लब को पराजित कर दिया। विजेता टीम को 25 हजार और मेडल, उपविजेता टीम को 15 हजार एवं मेडल दिया गया मैन ऑफ द सीरीज को कूलर दिया गया समस्त ग्रामवासियों के सहयोग एवं अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर खेल मंत्री राजेश मिश्रा, जियालाल यादव, राहुल मौर्या, अनुपम मौर्या, क्रीड़ा अधिकारी रजत मौर्या, राहुल मौर्या शाक्य, गौरव शुक्ला, अर्पण सिंह, सूरज मौर्या, अखिलेश यादव, आकाश मौर्या, मुन्ना राकेश, हीरालाल राकेश, संचालन कर्ता सौरभ मौर्या, अभिषेक मिश्रा,अजय यादव, अंपायर विनोद पांडेय, आनंद पांडेय, विजय भान राकेश, कॉमेंटेटर आकाश सिंह, प्रशांत सिंह, शनि सिंह, पिच रिपोर्टर आलोक यादव, शिवम पांडेय, अतुल मिश्रा, विमल शुक्ला, वालेंटियर आशुतोष पांडेय, अनिकेत मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, आलोक मौर्या, शिवा मौर्या, मयंक यादव, हिमांशु यादव, प्रभांशू यादव, किशन मौर्या, रंजीत, रवि, अमन, यशवंत, नवीन, राघवेंद्र, चंदन, कृष्णा, मनीष, अजय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।