अखिल भारती उद्योग व्यापार मंडल की तहसील इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न- इकबाल खान पत्रकार मड़ियाहूं जौनपुर।

मड़ियाहूँ(जौनपुर) -- देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है व्यापारी यह वो व्यापारी है जिसके पास दुकान है यह वो व्यापारी है जिसके पास कारखाना है कि वो व्यापारी है जो वर्षों से इस समाज को चलाने व बढ़ाने का कार्य कर रहा है जब इस बात को सरकार समझ ले मेरे देश की अर्थव्यवस्था व्यापारियों पर निर्भर है और व्यापारियों के मार्ग पर आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना सरकार अपनी प्राथमिकता बना ले तो हिंदुस्तान को पूरे विश्व में पहला नंबर आने से कोई रोक नहीं सकता उक्त बातें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में नगर के सदर गंज स्थित भैयालाल निगम कटरा के पंडाल में व्यापारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कही उन्होंने कहा व्यापारी अपनी सुरक्षा खुद करें अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सचेत रहें जौनपुर जनपद में गत दिनों लक्ष्मी ज्वेलर्स कि जो करोड़ों की लूट हुई है उसका पर्दाफाश जल्द से जल्द अधिकारियों द्वारा किया जाएगा लगातार हम अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं विशिष्ट अतिथि मछली शहर सांसद बीपी सरोज ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी एक व्यापारी हूं मैं समझता हूं जो भी व्यापारी की समस्याएं हैं उसे हमें अवगत कराएं हमारी सरकार व्यापारियों के हित के लिए हमेशा कदम उठा रही है इसी परिपेक्ष में गत दिनों सरकार द्वारा संकल्प यात्रा के माध्यम से चौपाल लगाकर सभी व्यापारियों की समस्याओं के सुनने के लिए शुरुआत की गई थी फिर भी जो समस्याओं हैं उसे हमें अवगत कराएं सरकार प्राथमिकता के आधार पर समस्या को हल करेगी कार्यक्रम को पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी श्रद्धा यादव भी संबोधित किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर किया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तहसील अध्यक्ष रवि कुमार सिन्हा महामंत्री दिनेश मारवाड़ी नगर अध्यक्ष गंगेश कुमार निगम महामंत्री राजेश गुप्ता नगर युवा अध्यक्ष अमित केशरी महामंत्री मनीष सिंह सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चंद्र साहू ने किया संचालन श्रवण जायसवाल ने किया।ब्यापार मंडल के तहसील इकाई ने 30 किलो का माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश सिंह पप्पू विनोद सेठ इरफान कुरैशी आकाश गौतम लाल प्रताप सिंह विनोद जयसवाल वैस फारुकी संजय गुप्ता डॉक्टर अजय सिंह ब्रह्मदेव तिवारी विधायक प्रतिनिधि वेद चौबे चंदन केसरी डॉक्टर अजय सिंह कुंवर नीरज सिंह मुकेश जायसवाल नवल किशोर मारवाड़ी रामचंद्र जायसवाल मदनलाल सेठ शिव कुमार जयसवाल आदि लोग रहे