ट्रेन के एक डिब्बा से दूसरे डिब्बे में जाते समय सफाई कर्मी का पैर कटा।

गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उस समय रेलवे के सफाई कर्मी का पैर कटा जब वह एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में जाने के लिए नीचे उतरा था। घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार को पवन एक्सप्रेस इलाहाबाद से वाराणसी की तरफ जा रही थी ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी होने के लिए ट्रेन की धीमी गति हुई उसी दौरान ट्रेन के जनरल बोगी में रेलवे का सफाई कर्मी जो पवन एक्सप्रेस का ही सफाई कर्मी बताया जाता है चंद्रभान पिता का नाम अज्ञात निवासी प्रयागराज बोगी से उतर कर दूसरे बोगी में जाने का प्रयास किया और उसका पैर छटक कर प्लेटफार्म के नीचे चला गया जिस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से सफाई कर्मी के पांव का पूरा पंजा कट गया ट्रेन रुकने के बाद उसके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल युवक को उसी ट्रेन से वाराणसी लेकर चले गए इस दौरान प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मची रही। उक्त घटना की जानकारी देते हुए समाजसेवी शास्वत सिंह ने बताया कि संयोग अच्छा रहा कि ट्रेन रुक गयी नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।