राज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कालेज बाबतपुर में तीन दिवसीय उद्धव समारोह का आयोजन कल से

क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों द्वारा बिभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से किया जाएगा स्थापना दिवस का शुभारम्भ

बड़ागांव/ वाराणसी

राज स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज एवं पॉलिटेक्निक कालेज सिसवाॅ बाबतपुर के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय "माँ शान्ति उद्भव समारोह" का आयोजन 30 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 1 नवम्बर तक चलेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजदेव सिंह एवं राज कालेज में निदेशक ( शिक्षा ) और अपने इस ग्रुप में सहयोगी राहुल मिश्रा ने बताया कि 30 अक्टूबर को विद्यालय का स्थापना किया गया था। इस अवसर पर बुधवार से तीन दिवसीय उद्भव समारोह का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन प्रदेश के राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा किया जायेगा। दुसरे दिन 31 अक्टूबर को छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी द्वारा किया जायेगा । वहीं कार्यक्रम का समापन 1 नवम्बर को मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति टी एन सिंह के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी दिया जायेगा।