जंघई।चनेथू मनोरथपुर गांव निवासी त्र्यंबकेश्वर तिवारी, शिव प्रसाद तिवारी के गेहूं की फसल में सोमवार दोपहर में आग लग गई जिसमें दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। शिव प्रसाद तिवारी ने बताया कि सोमवार दोपहर में अज्ञात कारणों से मेरे गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते देखते एक बीघा मेरी और एक बीघा मेरे पड़ोसी त्रंबकेश्वर तिवारी की फसल जलकर राख हो गई।आग लगने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो दौड़ कर पहुंचें लेकिन जब तक लोग आग बुझाते तब तक देखते-देखते दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अज्ञात कारणों से लगी आग में जल रही गेहूं की फसल को लोगों ने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।फसल जलने पर किसानों में मायूसी एवं कष्ट दिखाई पड़ा अपनी आंखों के सामने अपनी लागत, परिश्रम बर्बाद होता देखकर, क्योंकि फसल की कटाई होने वाली थी कि अचानक फसल जलकर राख हो गई।