भोपाल:आज शिक्षा का जिस तरह से बाजारीकरण हो रहा है।और शिक्षण कार्य को लोग अब ब्यवसाय के नजरिए से देखने लगे है।वही कुछ ऐसे शिक्षक है,जो समाज के उत्थान के लिए अपने शिक्षण कार्य को पेशा न बनाकर बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए खुद को समर्पित कर दिये है। ऐसे ही एक नाम आता है,योगेश यदुवंशी जो गरीब छात्रों को नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करवाते है।ब्यक्तित्व के धनी यदुवंशी जी राजनीति शास्त्र,भूगोल,हिंदी,संस्कृति सहित कई अन्य विषय पर महारत हासिल है इसके अलावा यदुवंशी जी एक कुशल वक्ता, ट्रेनर,और लेखक भी है। इनकी कई किताबे भी प्रकाशित हो चुकी है जो प्रतियोगी छात्रो को काफी मदद मिल रही है। योगेश यदुवंशी जी कहते है की मेरा शौभाग्य है कि राष्ट्र निर्माण मे उनकी भी हिस्सेदारी है जो मुझे खुशी प्रदान करती है।शिक्षण कार्य को सबसे पुनीत कार्य मानने वाले ऐसे महान ब्यक्तित्व को सलाम,