तहसीलदार मेला प्राधिकरण ने हजारों भूखे लोगों को भोजन कराया प्रयागराज, 05 अक्टूबर 2020। भूख मुक्त भारत का संकल्प के तहत भईया जी का दाल भात परिवार के द्वारा प्रतिदिन प्रयागराज में गरीबों, बेसहारों और जरूरत मंद लोगों में भोजन प्रसाद वितरण किया जा रहा है। संगम क्षेत्र तीर्थराज प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मन्दिर और आदि शंकराचार्य द्वारा निर्मित नौलखा शिव मन्दिर के समीप नाविक संघ कार्यालय पर नित्य गरीबों बेसहारों दिव्यांग जनों कुष्ठ रोगियों और जरूरत मंद लोगों को भईया जी का दाल भात परिवार के द्वारा भोजन प्रसाद वितरण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आज का भोजन प्रसाद वितरण भईया जी का दाल भात परिवार के द्वारा कराया गया जिसमे दाल भात परिवार की तरफ़ से कार्यक्रम का संचालन विवेक शुक्ला तहसीलदार मेला प्रधिकरण, संजय श्रीवास्तव, अन्नू सिंह भईया, देवानंद त्रिपाठी जी वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी और अतुल मिश्रा गुड्डू मिश्रा ने किया। भईया जी का दाल भात परिवार की तरफ से यहां पर उपस्थित सभी सहयोगी सदस्य गण, मित्र गण और आए हुए अतिथि गण, के लिए जगत नियंता महाकाल प्रभू शिव जी और जगत माता जगत कल्याणी माता पार्वती जी से इनके परिवार मित्र रिश्तेदार सम्बन्धी सदा सर्वदा खुश प्रसन्न स्वस्थ यश, कीर्ति, धन-धान्य से परिपूर्ण जीवन व्यतीत करें। उक्त कार्यक्रम में दाल भात परिवार की तरफ से अतुल मिश्रा गुड्डू मिश्रा, जयकेश सिंह परिहार, मुन्ना सिंह, रबी मिश्रा, ललिन शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय समाजसेवी देवानंद त्रिपाठी, रिंकू मिश्रा, संजय मिश्रा नैनी, गोपाल सोकाहा, संतोष मिश्रा, अधिवक्ता पत्रकार समाजसेवी आर के पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।