जंघई। बलिया से चलकर कुर्ला टर्मिनस मुंबई तक जाने वाली 11071 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन मे बैग मे विस्फोटक होने की सूचना पर ट्रेन को जंघई स्टेशन पर शाम 6 बजे खड़ी करके ट्रेन की बोगियों मे तलाशी ली गयी। कामायनी एक्स्प्रेस के जंघई स्टेशन पहुंचने से पहले कंट्रोल रूम से सूचना आई कि किसी बोगी के अंदर बैग में विस्फोटक रखा गया है। ट्रेन जैसे ही जंघई स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ, जीआरपी के जवानों ने ट्रेन को घेर लिया। मीरगंज व सरायममरेज थाने की पुलिस को भी बुला लिया गया। पुलिस के जवानों ने ट्रेन के जंघई स्टेशन पहुचनें पर ट्रेन यात्रियों को न चढ़ने दिया और न ही किसी को ट्रेन से नीचे उतरने दिया। दो घंटे तक बम निरोधी दस्ते एवं जीआरपी, आरपीएफ एवं मीरगंज सरायममरेज थाने की पुलिस ने पूरे ट्रेन की तलाशी ली जिसमें कोई संदिग्ध बैग नही मिला।इस अवसर पर सीओ मछलीशहर गजेंद्र सिह, सीओ हंडिया पंकज लवानिया, एसएचओ सरायममरेज योगेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक मीरगंज देवानंद रजक, आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, जीआरपी प्रभारी अली अतहर, जंघई चौकी इचार्ज संजय मौर्या सहित भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने ट्रेन की तलाशी ली उसके बाद कामायनी एक्सप्रेस ने मुंबई प्रस्थान किया।