जंघई। लोकसभा क्षेत्र भदोही से प्रत्याशियों के मैदान में आ जाने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है इसी क्रम में 78 लोकसभा भदोही में समाजवादी लोहिया वाहिनी के द्वारा विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मियां का पूरा बाजार में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललितेशपति त्रिपाठी इंडिया गठबंधन संयुक्त प्रत्याशी लोकसभा भदोही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतापपुर विधायक विजमा यादव मौजूद रहीं। कार्यक्रम का आयोजन नवीन यादव जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी गंगापार प्रयागराज के द्वारा किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सूरत सरोज विधानसभा अध्यक्ष प्रतापपुर द्वारा किया गया। लोकसभा प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी के पहुंचने पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट व माला फूल पहनाकर उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विधायक प्रतापपुर विजमा यादव, डॉक्टर मानसिंह यादव विधान परिषद सदस्य, डॉक्टर रामकरण निर्मल एवं प्रोफेसर अनिल कुमार मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पिछले 10 साल से लगातार जनता को लूटा जा रहा है और इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ गई है किसानों को अपना हितैषी बताने वाली इस सरकार में किसानों का हाल सबसे बुरा है किसानों द्वारा लगातार दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही है। कहां कि भदोही लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है निश्चित रूप से 2024 में लोकसभा भदोही की सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जाएगी। भदोही क्षेत्र की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ कर फेंकने का काम करेगी। कार्यक्रम में अनिल यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गंगापार, श्यामलाल पाल प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, संदीप यादव पूर्व प्रमुख सोरांव, राजू पासी, रंगलाल यादव, इरशाद चौधरी, विक्रम यादव, सुयश श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार, भीम यादव विधानसभा उपाध्यक्ष प्रतापपुर, सुरेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश यादव भागलपुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।