जंघई। सरायममरेज थानांतर्गत पूरेडीह, बरियांवा ग्राम सभा निवासी संगम लाल दुबे, विजय शंकर दुबे पुत्र स्व. गंगेश्वर दुबे की खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जब तक लोग आग बुझाते तब तक देखते-देखते डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। संगम लाल के अनुसार रविवार सुबह 11 बजे सूचना मिली कि गेंहू के खेत में आग लग गई है परिवार एवं गांव के लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि गेहूं की खड़ी फसल जल रही है लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गंगेश्वर दुबे के अनुसार हमारे गेहूं की फसल में किसी ने जलता हुआ सिगरेट फेंक दिया तभी आग लगी है। फसल जलने पर किसानों में मायूसी एवं कष्ट दिखाई पड़ा अपनी आंखों के सामने अपनी लागत, परिश्रम बर्बाद होता देखकर, क्योंकि कुछ दिनों बाद फसल की कटाई होने वाली थी कि अचानक जलकर राख हो गई।